हरेला पर्व पर नगर निगम रुद्रपुर और टाटा मोटर्स लिमिटेड के सहयोग से पहले मियावाकी वन का शुभारंभ।


रुद्रपुर। हरियाली के प्रतीक हरेला पर्व के शुभ अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर ने टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर के सहयोग से और इसके सीएसआर कार्यान्वयन साझेदार इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट, खीड़ा के माध्यम से रुद्रपुर शहर में पहले मियावाकी पद्धति से वन निर्माण कार्य की शुरुआत की।

इस अभियान का शुभारंभ नगर निगम रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त दुर्गा पाल जी समेत वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। इस परियोजना के तहत लगभग 1500 से 1800 पौधे एक एकड़ शासकीय भूमि पर रोपे जाएंगे, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र में एक घना और जैव विविधता से युक्त वन क्षेत्र विकसित करना है।

मियावाकी पद्धति, जो जापानी वैज्ञानिक अकीरा मियावाकी द्वारा विकसित की गई है, कम समय में अधिक सघन और प्राकृतिक वन निर्माण की एक नवीन और कारगर विधि है। इस तकनीक के माध्यम से 20 से अधिक प्रजातियों के पौधों को एक साथ, नजदीकी अंतर पर लगाया जाता है, जिससे 2-3 वर्षों में यह क्षेत्र एक घने जंगल का रूप ले लेता है।टाटा मोटर्स पंतनगर द्वारा इस पहल के माध्यम से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि स्थानीय निकायों के साथ मिलकर सतत विकास की दिशा में भी एक मजबूत कदम उठाया जा रहा है।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स सी एस आर टीम की तरफ से प्रदीप सांगवान,नीखिल टंडन, प्रीतम मोतीलाल, कमलजीत, राजीव वर्मा ,आराधना,निशा, संदीप, गौरव पांडे तथा आईसीडी डायरेक्टर डॉ श्रीवास्तव, बिंदुवासिनी एवं रविंद्र उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में नगर के वार्ड मेंबर्स तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपेंद्र चौधरी, ठुकराल,पवन राणा जी, हरजीत राठी, बीनू , योगेश वर्मा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
