रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो मामलों में 4 लाख से अधिक की ठगी।

रामनगर, उत्तराखंड। रामनगर में साइबर ठगी और धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,रामनगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर दो मामले दर्ज किए हैं जिनमें कुल मिलाकर 4 लाख से अधिक रुपये की ठगी की गई है।

वही मामले में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पहले मामले में लगभग 3.5 लाख और दूसरे मामले में लगभग डेढ़ लाख रुपये की ठगी हुई है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान करने के साथ-साथ उनके नेटवर्क और ठगी के तरीकों की भी तहकीकात कर रही है, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध ऑनलाइन ऑफर या नौकरी दिलाने के झांसे में न आएं और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
