नगर निगम रुद्रपुर मे लॉटरी सिस्टम से वैडिंग जोन मे दुकानों का हुआ आवँटन।


रुद्रपुर। जी-20 सम्मेलन के दौरान नैनीताल रोड स्थित राम मनोहर लोहिया मार्केट, सब्जी मण्डी और विधवानी मार्केट से उजाड़े गये दुकानदारों की मुराद आज पूरी हो गयी। 79 दुकानदारों को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में लाटरी के माध्यम से वेंडिंग जोन में बनी दुकानों का आवंटन किया। जिसमें महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने व्यापारियों की मौजूदगी में लाटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन किया। इस दौरान वेंडिंग जोन में बनाई गयी 79 दुकानों का आवंटन किया गया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि आज पारदर्शिता के साथ 79 दुकानों का आवंटन किया गया है। बाकी बचे दुकानदारों को भी शीघ्र ही दुकानों का आवंटन किया जायेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि जी -20 के दौरान उजाड़े गये व्यापारियों के लिए 8 गुणा 11 और 10 गुणा 11 साईज की दुकानें बनायी गयी है। पूर्व में आठ गुणा 11 की दुकान का रेट 9-50 लाख था व्यापारियों की मांग पर जिसे घटाकर उनके द्वारा 4 लाख 37 हजार 96 रूपये कर दिया गया है।

इसके अलावा 10गुणा 11 का जो रेट पहले 11 लाख 95 हजार तय किया गया था, जिसे घटाकर 5 लाख 46 हजार 370 रूपये कर दिया है। इनका किराया भी 2500 की जगह 2 हजार और 3 हजार की जगह 2500 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने तक दुकानदारों से कोई किराया नहीं लिया लिया जाएगा। महाप और ने कहा कि यह यह सीएम धामी की दूरगामी सोच से ही इतना बड़ा काम संभव हो पाया। महापौर ने कहा कि नगर निगम की टीम ने पूरी मेहनत और पारदर्शिता के साथ इस प्रोजेक्ट का धरातल पर उजारने का काम किया है। महापौर ने कहा कि रूद्रपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का उनका सपना है। मुख्य बाजार को भी व्यवस्थित करने की कवायद शुरू हो गयी है। जल्द ही बाजार को ठेली मुक्त किया जायेगा।















