त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना हुई जारी, हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के सभी जनपदों में होगा चुनाव।

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके लिए आज से प्रदेश में आचार संहिता भी प्रभावित हो गई है प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है.

प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 25 जून से नामांकन शुरू होंगे जबकि नामांकन वापसी की तारीख 2 जुलाई तय की गई है जबकि यह चुनाव दो चरणों में होंगे इसके पहले चरण के लिए 3 जुलाई को सिंबल अलॉटमेंट किया जाएगा जबकि मतदान 10 जुलाई को होगा इसके अलावा दूसरे चरण के लिए सिंबल एलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा जबकि मतदान 15 जुलाई को कराया जाएगा। पंचायत चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को पूरी होगी___ प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के 66418 पदों के लिए होगी जिसमें 35000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों समेत कुल 96000 चुनाव अधिकारियों पर शांतिपूर्ण मतदान करने की जिम्मेदारी होगी जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है__ वही इस बार होने वाले पंचायत चुनाव के लिए कुल 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे जिसमें 23 लाख 10 हजार 996 महिला, 24 लाख 65 हजार 702 पुरुष और 374 अन्य मतदाता शामिल हैं इन सभी मतदाताओं में 4 लाख 56 हजार 793 मतदाता पहली बार मतदान का प्रयोग करेंगे।
