ओमेक्स कालोनी की नई कार्यकारिणी को मिले चार्ज : गंगवार
कॉलोनी वासियों की समस्याओं का निराकरण आवश्यक, भाईचारा एकता मंच ने पत्र देकर उठाई कार्यवाही की मांग।
रुद्रपर। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के.पी. गंगवार ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर ओमेक्स सोसाइटी की नई कार्यकारिणी को चार्ज दिलाकर कॉलोनी में रह रहे लोगों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में श्री गंगवार ने कहा की पूर्व अध्यक्ष जेटली द्वारा ओमेक्स कॉलोनी के हेल्थ सेंटर की पास की ग्रीन बेल्ट की जमीन का रास्ता अतिक्रमण कर बंद करा दिया गया है कॉलोनी वासियों के हित में उसे खुलवाया जाना आवश्यक है वही श्री जेटली द्वारा सोसाइटी के आई एफ.एम.एस. के जमा ₹57800000 का भी कोई हिसाब किताब नहीं दिया है कॉलोनी की अधिकांश लिफ्ट खराब है जिससे कॉलोनी में रह रहे बुजुर्ग व कमजोर लोगों को परेशानी हो रही है इसके अलावा यदि ओमेक्स कॉलोनी की नई कार्यकारिणी को चार्ज नहीं मिला और पूर्व अध्यक्ष का खाता सीज हो गया है जिससे कभी भी कॉलोनी की विद्युत व्यवस्था बाधित हो सकती है।
कॉलोनी में रह रहे गार्डों का वेतन व मेंटेनेंस रुक सकता है कॉलोनी में निवास कर रहे हजारों लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ओमेक्स सोसाइटी की नवनियुक्त कार्यकारिणी को चार्ज दिला कर समस्या का समाधान कराया जाना नितांत आवश्यक है।श्री गंगवार ने जिला अधिकारी के साथ साथ निबंधक फर्म सोसायटी एवं चिट्स कार्यालय एवं सिडकुल के महाप्रबंधक को पत्र की कॉपी भेज कर कार्यवाही की मांग की है।