एग्जाम मे फेल होने पर छात्रा ने नहर मे लगाई छलांग।


रुड़की। एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी.. जिस पर तत्काल रूप से मोनू जलवीर ने बामुश्किल जान बचाई…रुड़की निवासी बारहवीं की एक छात्रा ने एग्जाम में फेल होने पर आज रुड़की गंगनहर में छलांग लगा दी..युवती को नहर में कुदता देख मोके पर भीड़ जमा हो गई जिसकी सुचना किसी व्यक्ति ने मोनू जलवीर को दी मोनू जलवीर ने मोके पर पहुंच कर बामुश्किल गंगनहर में डुबती युवती को बहार निकाला इस दौरान मोके पर परिजन भी पहुंचे युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।















