जन्मदिन पर पूर्व विधायक के पैर छूना पड़ा भारी, हुआ पिथौरागढ़ तबादला।
- सोशल मीडिया पर किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के वर्दीधारियों द्वारा पैर छूने का वीडियो हुआ था वायरल।
- सूत्रों की मानें तो डीआईजी ने मामले को लिया संज्ञान, हुई विभागीय कार्यवाही।
किच्छा। जनपद उधम सिंह नगर की किच्छा विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर पैर छूते वर्दी में तीन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में साफतौर पर किच्छा कोतवाली में तैनात वर्दीधारी पुलिसकर्मी पूर्व विधायक के पैर छूते नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 👆
सोशल मीडिया में इस वायरल वीडियो में किच्छा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजीव चौधरी, कांस्टेबल राजेश गिरी और आनंद नेगी दिखाई दे रहे है जो लगभग 22 सेकंड के वीडियो है जिसमें राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर आवास विकास स्थित कार्यालय पर केक काटते हुए देखा जा सकता है। तीनों पुलिसकर्मी उनके पैर छूकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर खूब सुर्खियों को बटोरा। इस वीडियो का संज्ञान डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने लिया तथा तीनो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए पिथौरागढ़ को ट्रांसफर कर दिया। फ़िलहाल वर्दीधारियों का यह वीडियो भी क्षेत्र में काफी चर्चित है।