पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों को एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।


रुद्रपुर। “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिस जवानों को ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा श्रद्धापूर्वक सलामी दी गई। इस वर्ष उत्तराखंड पुलिस के चार पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण ड्यूटी के दौरान अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुए हैं।

जिनमें जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस से एक पुलिसकर्मी, आरक्षी स0पु0 स्व0 श्री धनराज सिंह द्वारा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया ।ऊधमसिंहनगर पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन रुद्रपुर में शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
