सोमेश्वर में गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत।



सोमेश्वर। सोमेश्वर में रनमन के समीप लगभग 100 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दिरोड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने गए लोगों ने नदी किनारे स्थित मंदिर के पास एक व्यक्ति को मृत पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
उप निरीक्षक बिशन लाल ने फोन पर बताया है कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृत व्यक्ति की पहचान चंदन सिंह पुत्र शेर सिंह ग्राम मेहरागांव सोमेश्वर उम्र लगभग 52 वर्ष के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि चंदन सिंह मेहरा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें कल मंदिर के पास हाईवे में देखा था। संभावना जताई जा रही है कि वह सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गए। जिससे उनके सिर, हाथ और पैर में भी गहरी चोटें आई हैं। और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना के बाद चंदन सिंह के घर तथा गांव में मातम पसरा है।
Visual…photo visual
