26 जून के वायरल वीडियो में मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लोगों में आक्रोश!!
- पुलिस द्वारा अभी तक दो गिरफ्तारी किये जाने तथा जायदा मारपीट करने वाले आरोपी व अन्य की गिरफ्तारी न होने पर उठ रहे सवालिया निशान?
- वायरल वीडियो में दिख रहे एक आरोपी पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई थानों में है मुकदमे दर्ज।
रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर में आये दिन बदमाशों का ऊधम देखने को मिलता रहता है। पिछले कुछ माह की बात की जाए तो कई ऐसे मामले सामने आ चुके है तथा सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी सुर्खियों में रहते है। जिसमें कई मामले में तो आरोपियों को जेल भेज चुकी है। मगर एक वीडियो 26 जून एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमे हथियारबंद बदमाश अपना रौब गाठते दिख रहे हैं। जिसमें पुलिस को अभी तक अन्य को गिरफ्तार नही कर पाई है। इसमें एक आरोपी में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के थानों में कई मुकदमे दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवालिया निशान उठा रहे है?
26 जून का वायरल वीडियो👆
यह वीडियो जिला मुख्यालय रुद्रपुर किच्छा रोड की थी, जहां राधा स्वामी सत्संग घर के बाहर खुलेआम तमंचा तानकर लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से लोग कुछ लोगों को पीटते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई कर 26 जून की शाम को ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया था परन्तु आज मुकदमा दर्ज हुए काफी दिन बीत गए है।
मगर अभी तक इतना समय बीत जाने के बाद भी खुलेआम शहर में दहशत फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है। जिस कारण इन बदमाशों के हौसले और बुलंद हो गए हैं और इसी कारण शहर में दहशत का माहौल भी पैदा हो गया है। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के थानों में कई मुकदमे दर्ज है बावजूद पुलिस इस आरोपी को पकड़ने में इतनी मेहरबानी क्यों बरत रही हैं? जिस पर प्रश्नचिन्ह लगे रहे है?