ग्रामीण आंचल के लोग सेनेटाइजर के छिड़काव से वंचित!
रुद्रपुर ब्लॉक क्षेत्र में करोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के नाम पर कुछ गांवों में महज दिखावा।
ऊधम सिंह नगर। करोना की दूसरी लहर अपना प्रचंड रूप अख्तियार कर हुए। न जाने अब तक कितने लोग काल के गाल में समा गये ओर न जाने कितने लोग जिंदगी से जद्दोजहद करने में लगे हुए है। इस महामारी में कुछ समाजसेवी दिन रात एक करके मदद करने में पीछे नही हठ रहे। जिनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम ही होगी। कुछ समाजसेवी जगह जगह अपने दम पर सेनेटाइजर का छिड़काव करते हुए नजर आएंगे। मगर अभी तक रुद्रपुर ब्लाक के अंदर अधिकतर ग्रामीण आंचल अभी भी सेनेटाइजर से वंचित है।
करोना की लहर चरम सीमा पर है मगर अभी तक न तो सेनेटाइजर तो दूर मगर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग तेजी से बीमार पड़ रहे है। जानकरों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रो मे करोना अपना तेजी से पैर पसारने लग गया है। ग्रामीण अंचलो में सुविधाओं के नाम से महज ढाक के तीन पात हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक लोग सेनेटाइजर के छिड़काव से पूरी तरह से वंचित रह रहे है। इतना ही करोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के नाम महज दिखावा देखने को मिल रहा है। सूत्रो की माने तो कुछ ग्रामों के मुखियाओं ने कुछ समय के लिये वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर थोड़ी देर के लिये फोटोशूट करके सरकार व प्रशासन को गुमराह भी कर रहे है। जबकि समय रहते अगर जल्द जल्द ग्रामीण अंचलों में ध्यान नही दिया तो मामले काफी खतरनाक साबित हो सकते है।
उधर इस मामले में ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा से दूरभाष पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द ग्रामीण अंचलों में सेनेटाइजर करवाया जायेगा। उनके ब्लॉक अंतर्गत कोई भी ग्राम बिना सेनेटाइजर के नही बचेगा। साथ ही लोगो को भी जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित करवाये जायेगे।सरकार इसके लिये गम्भीर ओर सरकार ने ग्राम पंचायतों को धन भी जारी कर दिया है। इस आपदा के लेकर सरकार बेहद गम्भीरता लगी है।