पुलिस ने अफीम के साथ 02 शातिर नशा तस्करो को किया गिरफ्तार।


➡️ *पत्रकारिता और ढाबे की आड़ में चल रहा अफीम तस्करी का बड़ा खेल ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया ध्वस्त।*➡️ *कोतवाली बाजपुर पुलिस व ANTF टीम ने 1.321 किग्रा अफीम के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार।*➡️ *5 लाख लाख आंकी गई है बरामद अफीम की कीमत।*🛑 “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व और ANTF टीम ऊधमसिंहनगर की सटीक रणनीति से उधमसिंहनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ANTF और कोतवाली बाजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दोराहा स्थित संधू ढाबे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अफीम बरामद की है।*बरामदगी:*➡️ 01 किलो 321 ग्राम अवैध अफीम (अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹5 लाख)।**घटना का विवरण*➡️ दिनांक 08.01.2026 को ANTF टीम, चौकी दोराहा पुलिस और डॉग स्क्वाड ने संधू ढाबा (दोराहा बाजपुर) पर औचक चेकिंग की, चेकिंग के दौरान पुलिस को देख अभियुक्त अफीम को ढाबे के पीछे फेंकने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क टीम ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।*तस्करी का तरीका*

➡️ पूछताछ में सामने आया कि मुख्य अभियुक्त दामोदर लाल शर्मा लंबे समय से विभिन्न समाचार पत्रों में पत्रकारिता कर चुका है और वर्तमान में “कनिष्क दर्पण” नामक अखबार से जुड़ा था। वह पत्रकारिता की आड़ में संधू ढाबा चला रहा था। अभियुक्त इसी ढाबे से ट्रक और बस ड्राइवरों तथा नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर अफीम बेचते थे। अफीम की खेप राजविंदर सिंह उर्फ राजू (रामपुर, यूपी) से खरीदी जाती थी, जिसके लिए भुगतान ऑनलाइन और कैश दोनों माध्यमों से किया जाता था।*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*➡️ दामोदर लाल शर्मा (उम्र 56 वर्ष): निवासी वार्ड नं. 09, शास्त्री नगर, केलाखेड़ा, बाजपुर (हाल निवासी- संधू ढाबा)।➡️ नवल किशोर (उम्र 37 वर्ष): निवासी ग्राम जालाफ नगला, थाना स्वार, रामपुर (उत्तर प्रदेश)।


