पुलिस ने हत्या के मुकदमे में 03 अभियुक्त किये गिरफ्तार।

*थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा।*➡️ *घटना में शामिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद

।*घटना का विवरणथाना ट्राजिट कैम्प पर दिनांक 12/01/2026 को वादी मुकदमा पवन कुमार पुत्र दीनानाथ, निवासी आज़ादनगर वार्ड नं-04, थाना ट्राजिट कैम्प, जनपद उधम सिंह नगर द्वारा दी गई लिखित तहरीर के अनुसार दिनांक 12.01.2026 को सिडकूल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास उनके ससुर पप्पू वर्मा पुत्र स्व. फतेह बहादुर वर्मा, निवासी ग्राम मर्थुवा सरैय्या, थाना महाराजगंज, जनपद अम्बेडकरनगर (उ.प्र.) के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर उन्हें सड़क किनारे फेंक दिया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।मुकदमा पंजीकरणश्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा घटना प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ट्राजिट कैम्प में FIR No. 11/2026, धारा 105 BNS पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल साक्ष्य संकलन एवं मौके पर मौजूद गवाहों के बयान दर्ज किए गए।अभियुक्तों की गिरफ्तारीजांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सिडकूल रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि के पास से रात्रि 22:35 बजे निम्नलिखित अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त बांस के डंडों सहित गिरफ्तार किया गया—1. योगेश पाण्डे पुत्र विनय कुमार पाण्डे, उम्र 28 वर्षनिवासी — ग्राम डौमेला, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसीहाल निवासी — महेश ठाकुर गोदाम, हनुमान ढाल, शिमला बहादुर, थाना ट्राजिट कैम्प2. सुजीत सरोज पुत्र कमलेश, उम्र 19 वर्षनिवासी — ग्राम सैमरी, थाना कछुवा बाजार, जनपद मिर्जापुर (उ.प्र.)हाल निवासी — महेश ठाकुर गोदाम, हनुमान ढाल, शिमला बहादुर, थाना ट्राजिट कैम्प3. अबू तालीब पुत्र मो. वकिल, उम्र 21 वर्षनिवासी — ग्राम माधो सिंह, थाना औराई, जनपद मिर्जापुर (उ.प्र.)हाल निवासी — हनुमान ढाल, शिमला बहादुर, थाना ट्राजिट कैम्पआगे की विधिक कार्रवाईगिरफ्तार सभी अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम🔸 उप निरीक्षक — अकरम अहमद🔸 हेड कांस्टेबल — अनिल कुमार


