पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।


हरिद्वार।-हरिद्वार के थाना रानीपुर क्षेत्र में पिछली 26 अगस्त को शिवालिक नगर निवासी गुलबीर चौधरी के घर पर हुई लूट का खुलसा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने लूट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटा गया सभी सामान बरामद कर लिया है,जबकि 1 आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

पिछले दिनों रानीपुर थाना क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी भेल रिटायर्ड गुलबीर चौधरी के घर पर उनके गैर मौजूदगी में उनकी बेटी मोना को तमंचे से डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका आज खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लूट की घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार आज कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला अजीत रानीपुर के टिहरी विस्थापित कॉलोनी का रहने वाला है और इसने गुलबीर चौधरी के साथ एक जमीन का सौदा भी किया था, जिसमें विवाद होने पर अजीत , गुलबीर चौधरी से अपने पैसे वापस लेना चाहता था और इसके पास मुजफ्फरनगर निवासी हैं दूसरे आरोपी सोमपाल का भी आना जाना था, जिसके साथ ही मिलकर 2 अन्य आरोपियों को साथ में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट का सभी सामान बरामद कर लिया गया है।
