पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी क़ो किया गिरफ्तार।


: हल्द्वानी फीड : : हल्द्वानी में लोहड़ी पर्व के दिन सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस जांच में सामने आया कि फायरिंग करने वाला युवक जसमीत सिंह है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी अपने कब्जे में ले ली है। जांच में यह भी पता चला है कि बरामद रिवॉल्वर जसमीत सिंह के पिता के नाम पर लाइसेंसी है।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर या किसी भी तरह से असलहों का खुलेआम प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि त्योहारों या किसी भी मौके पर इस तरह की हर्ष फायरिंग से परहेज करें, क्योंकि इससे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग को लेकर भी जांच की जा रही है।


