पुलिस ने 11 बाईको सहित तीन बाईक चोर किये गिरफ्तार।

रुड़की। रूड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है कोतवाली पुलिस ने 11 चोरी की मोटरसाकिल सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा है…

इन बाईक चोरों में 2 चोर जिला हरिद्वार के और एक चोर उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है। रूडकी कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा करते हुए एस पी देहात शेखरचन्द सुयाल ने बताया कि 4 बाइकों की चोरी का मामला कोतवाली में पहले से ही दर्ज था जिसके चलते पुलिस लगातार चोरो की तलाश में जुटी हुई थी जिसको लेकर आज रूडकी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है
