बोलेरो और बस में तोड़फोड़ व फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

- *थाना कुंडा पुलिस टीमों द्वारा दोनों आरोपियों को हापुड़ से किया गिरफ्तार*
- *अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचे बरामद*
- *गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल बदलकर पुलिस को दे रहे थे चकमा*
- *दोनों ही अपराधी काफी शातिर किस्म के अपराधी है , इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है*

काशीपुर। थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 734 पर दो वाहनों स्कॉर्पियो UP 37 P-4751 एवं लेन्ड रोवर-डिस्कवरी स्पोर्ट कार रेजिस्ट्रेशन नंबर UP16BS8624 में सवार नामजद अभियुक्तगण सलमान पुत्र इरशाद निवासी गढ़मुक्तेश्वर व उसके साथ सवार अन्य अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा वादी मुकदमा शैलेंद्र उर्फ शीलू पुत्र अरविंद सिंह चौधरी निवासी ग्राम पसौली थाना औरंगाबाद की बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर-UK08PA-7686 व यात्रियों से भरी बस रजिस्ट्रेशन नंबर UK08PA-2209 पर भय और का माहोल बनाने एवं देहरादून से लखीमपुर खीरी सड़क मार्ग पर सवारी वाहन चलाने हेतु अवैध रूप से एकक्षत्र अधिकार कायम करने के उद्येश्य से एक से अधिक बार फायर करने के साथ साथ बस मे तोड़फोड़ करने , सवार व्यक्तियों के साथ गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने की घटना को अंजाम दिया गया एवं घटना कारित कर गैर राज्यों को फरार हो गए । • साथ ही उपरोक्त अभियुक्त गण पूर्व में भी कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 19/3/2025- को पैसेंजर बस में भी तोड़फोड़ कर इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था , जिसके संबंध में कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO-131/25 धारा 115(2)/324(6)/308(4) BNS भी पंजीकृत है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा घटना कों गंभीरता से लेते हुए,घटना का तत्काल संज्ञान लेकर वादी मुकदमा की तहरीरी सूचना पर दिनांक 23 मार्च 2025 को थाना कुंडा में FIR NO-68/25 धारा 109 बनाम सलमान आदि अज्ञात पंजीकृत किए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कुण्डा को निर्देशित किया गया । घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की धरपकड़ /साक्ष्य संकलन/तकनीकी सहायता हेतु तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया । ➡️ गठित पुलिस टीमों द्वारा सम्मिलित अभियुक्त गणों की तलाश हेतु आस पास के लगभग 150 से भी अधिक cctv केमरा खंगाले गए , प्रकाश में कई संदिग्ध मोबाईल नंबरों की CDR आदि का अवलोकन आदि सार्थक प्रयासों से विवेचना में अभियुक्तगण (1)फैसल पुत्र मोहम्मद असलम, (2)शाहिनूर पुत्र मोहम्मद असलम निवासी शिवदयालपुर गली नंबर 1 थाना हापुड़ जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश (3)सौरभ उर्फ टीनू पुत्र विक्रम सिंह ग्राम पतई भूड थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश (4)फैसल उर्फ राजा पुत्र आरिफ निवासी ग्राम वेट थाना सिम्भावली जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश का नाम प्रकाश में आया ।➡️ प्रकाश में आए अभियुक्तगणों के लगातार फरार चलने और अपनी उपस्थिति छुपाये रखने पर अभियुक्तगणों के ज्ञात ठिकानों पर लगातार दबिश देने के साथ साथ सुरागरसी पतारसी करते हुए , फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध माननीय न्यायालय से NBW व 84 BNSS की आदेशिका प्राप कर गिरफ़्तारी के प्रयास लगातार जारी रखे गए । ➡️पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही कर फरार अभियुक्तगणों में से दिनांक 12/5/2025 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त फैसल पुत्र मोहम्मद असलम तथा अभियुक्त सलमान पुत्र इरशाद को सामिया कॉलोनी हापुड़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। *गिरफ्तार अभियुक्त*➡️ सलमान पुत्र इरशाद निवासी गढ़मुक्तेश्वर मीरा की रेती थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष ।➡️ फैसल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी शिवदयाल कॉलोनी हापुड़ जिला हापुड़ उम्र 25 वर्ष । *बरामदगी* ➡️घटना में प्रयुक्त 02 अदद अवैध तमंचे 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस को अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया एवं बरामदगी के अनुसार इनके विरुद्ध धारा 25(क)ख आयुध अधि0 की बढोत्तरी की गई है। ➡️ शेष अभियुक्तगणों के विरुद्ध गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है ।➡️गिरफ़्तारशुदा अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । *पुलिस टीम*➡️निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी ➡️उ0नि0 अर्जुन सिह➡️उ0नि0 सुरेन्द्र सिह,➡️उ0नि0 जगदीश तिवारी,➡️का0 392 य़ोगेश चौधरी➡️का0 808 राजकुमार ➡️का0 492धर्मेन्द्र भारती















