पुलिस ने ₹15 लाख से अधिक की हरियाणा मार्का शराब के साथ शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार।


काशीपुर। पंचायती चुनाव से ठीक पहले, ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। काशीपुर पुलिस ने एक शातिर तस्कर को 230 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15 लाख से अधिक आंकी गई है।

➡️ यह कार्रवाई चुनाव से पूर्व मतदाताओं को प्रभावित करने की मंशा से हो रही अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।*खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई*➡️ प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई 2025 को काशीपुर पुलिस टीम को एक गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक, वाहन संख्या UP 19 AT 2508 से सोनीपत (हरियाणा) से भारी मात्रा में अवैध शराब ऊधमसिंहनगर लाई जा रही थी। बताया गया कि यह शराब अंडों की क्रेट की आड़ में छिपाई गई थी, जिसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करना था।*रोमांचक पीछा और गिरफ्तारी*➡️ सूचना मिलते ही, पुलिस टीम ने बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर तत्काल बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहन का इंतजार शुरू कर दिया। कुछ समय बाद, मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने वाहन को रोकने के बजाय तेज गति से भगा दिया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और शाम 18:10 बजे घेराबंदी कर वाहन को रोकने में सफलता प्राप्त की।➡️ वाहन चालक की पहचान अमजद पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम बसेड़ा, थाना कैराना, जिला शामली के रूप में हुई। पूछताछ में अमजद ने स्वीकार किया कि ट्रक में 230 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है।*मुख्य सरगना और नेटवर्क का खुलासा*➡️ गिरफ्तार अभियुक्त अमजद ने पूछताछ के दौरान शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े कुछ और नामों का खुलासा किया। उसने बताया कि यह शराब अमित और मुकेश (पुत्र जयपाल, निवासी मुआना, सोनीपत) तथा गौरव (निवासी ठाकुरद्वारा, सुरजन नगर) की है। अमजद के अनुसार, ये तीनों एक बलेनो कार (UK 18 L 2670) में आगे-आगे चल रहे थे और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लगातार उसे रास्ता साफ होने या न होने की जानकारी दे रहे थे।*बरामदगी और आगे की कार्रवाई*➡️ पुलिस द्वारा वाहन की गहन तलाशी लेने पर, उसमें से कुल 230 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत ₹15 लाख से अधिक आंकी गई है।➡️ अभियुक्त अमजद को कारण गिरफ्तारी बताकर, गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ थाना काशीपुर में आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम फरार चल रहे अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है और इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।
