पुलिस ने पकड़ी 60 लाख की स्मैक, तस्कर गिरफ्तार।

टिहरी। राज्य में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिस पर *अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा जानकीपुल–आस्था पथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान रात्रि में पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹60 लाख आंकी गई है।**गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नाम योगेश कुमार मित्तल उर्फ योगेश कुमार गुप्ता आयु 49 वर्ष पिता का नाम सुदेश कुमार निवासी लक्ष्मी विहार, थाना सिविल लाइन, रुड़की, जिला हरिद्वार है*। अभियुक्त से पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह यह *स्मैक शहजाद अली निवासी लंढौरा, हरिद्वार से लेकर आया था, जिसे वह अधिक मूल्य पर बेचने की फिराक में था*। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 83/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त से बरामद वस्तु की मात्रा अनुमानित कीमत 1 स्मैक 201 ग्राम लगभग जिसकी लागत ₹60,00,000/- आंकी गई है। साथ ही इस सराहनीय कार्य के लिए आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा ₹10,000/- (दस हजार रुपए) का नकद पुरस्कार पुलिस टीम के लिए घोषित की।
