पुलिस ने लिया मारपीट का वीडियो लिया संज्ञान में, दो गिरफ्तार।

विकासनगर।:- विकासनगर क्षेत्र में युवकों के साथ हॉकी से मारपीट करने वाले दूसरे आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दो व्यक्ति, युवकों को हॉकी और लातों से पीटते नजर आ रहे थे। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

पुलिस ने पहले आरोपी युवराज को 17 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे दूसरे आरोपी अमन तोमर को आज पुलिस ने लक्ष्मणपुर, विकासनगर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
