आजतक न्यूज़ चैनल के पत्रकार रमेश चंद्रा के सुपुत्र प्रियांशु ने हाईस्कूल परीक्षा मे प्रदेश मे प्राप्त किया 15 स्थान।


बाजपुर। हाईस्कूल में बाजपुर के प्रियांशु चंद्रा ने प्रदेश में 15 वां स्थान प्राप्त किया है। प्रियांशु ने किताबों के अलावा यूट्यूब से पढ़ाई की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता और शिक्षकों को दिया है।राधे कृष्णा सरस्वती विद्या मंदिर बाजपुर में अध्ययनरत प्रियांशु चंद्रा बाजपुर के ग्राम नंद नरका टोपा के निवासी हैं।

उनके पिता रमेश चंद्रा पेशे से पत्रकार हैं जोकि आजतक न्यूज़ चैनल ऊधम सिंह नगर के संवाददाता हैं । माता ममता चंद्रा ग्रहणी हैं।प्रियांशु दो भाई जिसमें वह बड़े हैं।

उन्होंने किताबों के अलावा यूट्यूब से पढ़ाई की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता और शिक्षकों को दिया है। भविष्य में वह आई एस बनना चाहते हैं।प्रियांशु ने हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे राज्य में 15 वां स्थान बना कर 500 में से 481 यानि 96.2 प्रतिशत हासिल किए हैं।

उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षार्थियों को शॉर्टकट ढूंढने के बजाय मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोचिंग और ट्यूशन में पैसे लगाने की बजाय घर पर सोशल मीडिया और किताबों से परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। प्रियांशु ने बताया ने बताया कि अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शिक्षकों, माता-पिता का सहयोग मिला। प्रियांशु आगे आई ए एस बनना चाहते हैं।















