पुलभट्टा पुलिस ने चोरी हुई बुलेरो पिकअप की बरामद, 01 अभियुक्त को दबोचा।

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख — शातिर वाहन चोर राशिद उर्फ शेरा गिरफ्तार*➡️ साथी अभियुक्त मुजीब उर्फ मुन्सी की तलाश जारी*

किच्छा। थाना पुलभट्टा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 29.09.2025 को फिरासत पुत्र श्री शौकत निवासी वार्ड नं. 18, सिरौलीकला, किच्छा द्वारा थाना पुलभट्टा में तहरीर दी गई थी कि उनकी बुलेरो पिकअप लोडेड वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर — UK01CA – 0420, मॉडल 2012) को रात्रि में घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। तहरीर के आधार पर FIR संख्या 148/2025, धारा 303(2) BNS के तहत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।*एसएसपी ने दिए थे त्वरित अनावरण के कड़े निर्देश*➡️ वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा ने कड़े निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के अनुपालन में थाना पुलभट्टा पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर लगातार कार्यवाही जारी रखी।*शातिर चोर राशिद उर्फ शेरा गिरफ्तार — चोरी की पिकअप बरामद*➡️ लगातार सुरागरशी के बाद दिनांक 14.11.2025 को पुलिस टीम ने प्रकाश में आए अभियुक्त राशिद उर्फ शेरा पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नं. 18, सिरौलीकला, थाना पुलभट्टाको गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की , पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी मुजीब पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ मुन्सी निवासी गुलडिया दुल्हन, थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत के साथ मिलकर बुलेरो पिकअप चोरी की थी। *अभियुक्त राशिद की निशानदेही पर चोरी की गई पिकअप वाहन को बरामद किया गया।* बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की वृद्धि कर दी गई है।*स्थानीय जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की*➡️ वाहन चोरी का खुलासा और बरामदगी होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस एवं जनपद पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*गिरफ्तार अभियुक्त*➡️ राशिद उर्फ शेरा पुत्र इब्राहिम, निवासी वार्ड नं. 18, सिरौलीकला, थाना पुलभट्टा, जिला ऊधमसिंहनगर*फरार/वांछित अभियुक्त*➡️ मुजीब पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ मुन्सी, निवासी गुलडिया दुल्हन, थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत*बरामदगी*➡️ बुलेरो पिकअप लोडेड (UK01CA-0420)*गिरफ्तारी टीम*उ0नि0 धीरज वर्माअ0उ0नि0 प्रकाश चन्द्रका0 दीपक विष्टका0 महेन्द्र सिंह


