करोड़ों की लागत से बना रैपटा पुल पानी के बहाव में रपटा
रुद्रपुर/किच्छा। आमजन मानस के लिए करोड़ो रूपये रुपये की कीमत से गौला नदी पर बनाया गया रपटा पुल महज कुछ ही महीनों में नदी में आये तेज बहाव में बह गया। क्षेत्र के लोगों को नदी पार करने में आसान व सहूलियत के लिये निर्माण करवाया गया था, मगर आज भी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने को मजबूर है। जिसकी हकीकत देखने को मिलती है। लोगों को आज भी वही समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा तहसील क्षेत्रांर्गत गौला नदी पर बना पुल आज भी सर दर्द बना हुआ है, और समस्या आज भी वही है। विदित हो कि इस पुल के निर्माण के लिये किच्छा क्षेत्रांर्गत के आसपास लोगों के द्वारा काफी जद्दोजहद की गई थी जिसके बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार में यह पुल स्वीकृत हुआ। उसके बाद इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ हुआ और लगभग दो वर्ष का समय बीतने के बाद इस पुल का निर्माणकार्य पूरा हुआ। जिससे लोगो को उम्मीद जागी कि आसपास के क्षेत्रों में जाने के लिये कई किलोमीटर की दूरी कुछ ही किलोमीटर में समाप्त हो जायेगी, मगर निर्माण कार्य मे धाधली होने के चलते गुणवत्ता युक्त कार्य न होने के चलते कुछ महीने बाद बरसात के मौसम में नदी में आई बाढ़ में करोड़ो रूपये का यह पुल का कुछ हिस्सा पानी के संग बह गया। इतना ही नही इस नदी द्वारा करोड़ो के इस पुल के साथ साथ किसानों की जमीन भी नदी में जमीदोंज हो गई। आज भी लोग जान जोखिम में डालकर गौला नदी को पार करने को विवश है। पुल नदी में बहने के बाद आज भी आमजन के लिये वही परेशानियों का सबब बना हुआ है । वही अगर सूत्रों की मानें तो इस पुल के दोबारा निर्माण के लिये करोड़ों रुपये फिर से जारी हो रहे है।