पढ़िए ख़बर:- कब, प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम हो सकती है बारिश।
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा मौसम विभाग की माने तो 30 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च को प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बादल गरजने की एक्टिविटी की संभावना है।
बाइट – विक्रम सिंह – मौसम वैज्ञानिक
वहीं 1 अप्रैल को हालांकि बारिश की संभावनाएं कम हो जाएगी लेकिन अनेक जगहों पर ठंडी हवाएं चलने का भी अनुमान जताया जा रहा है मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं 2 या 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है जताई जा रही है ।