पढ़िए ख़बर :- कहां, बाघ की लगातार बढ़ती सक्रियता के चलते डीएम ने 02 मई तक स्कूलों में किया अवकाश घोषित।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी के रिखणीखाल और नैनीडांडा ब्लॉक में बाघ की लगातार बढ़ती सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने एक बार फिर प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों की 2 मई तक अवकाश घोषित किया है।
जिला अधिकारी ने जारी अपने आदेश में कहा कि बाघ द्वारा 2 ग्रामीणों कों निवाला बनाने के बाद तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी. पैनो मेलधार.क्वीराली. तोल्यू. गाड़ियू. जूही. द्वारी. कांडा कोटडी. क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्रों 2 मई तक बंद कर दिया हैँ. उधर दूसरी ओर कालागढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर नीरज शर्मा नें जानकारी देतें हुए बताया कि बाघ प्रभावित इलाके से एक बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के बाद रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है जबकि प्रभावित क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त और तेज कर दी गई है.