पढ़िए – कहाँ अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा, किया चौकी का घेराव।
- महिलाओं ने शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही न किये जाने का लगाया आरोप।
- लालकुआं के हल्दूचौड़ चौकी अन्तर्ग जयपुर बीसा ग्राम पंचायत का मामला।
- पुलिस ने तीन दिन के अंदर शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का दिया आश्वासन।
हल्द्वानी/लालकुआं। लालकुआं के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी अन्तर्गत एक गांव में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ महिलाओं को गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने आक्रोश जताते हुए चौकी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए चौकी का घेराव कर डाला। तीन दिन के अंदर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिए जाने आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक लालकुआं के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत जयपुर बीसा ग्राम पंचायत में अनेको जगहो पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई व बेची जा रही है। जिस कारण दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है ओर आने जाने वाली महिलाओं, युवतियों को देखकर अभद्र टिप्पणी करते है। जिसकी शिकायत भी की जाती है मगर कोई कार्यवाही नही की जाती है। जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नही शराब की गिरफ्त में नए उम्र के बच्चे भी वहां पहुंचने लगे हैं जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। महिलाओं ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी देते कहा कि पुलिस यदि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उग्र प्रदर्शन करने के लिये विवश होना पड़ेगा। वही पुलिस ने महिलाओं को तीन दिन के भीतर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कारवाई करने का आश्वासन दिया।