रिंकू हत्याकांड : पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति को गोली से उड़वाया।
प्रेम के रास्ते में पति का आना रही मुख्य वजह, पुलिस ने पत्नी सहित पांच को भेज जेल।
रुद्रपुर। भदईपुरा में गोली मारकर रिंकू हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आज हत्या के राज से पर्दा उठा दिया है, इस मामले में पुलिस ने पत्नी सहित पांच लोगों को हिरासत को गिरफ्तार किया है। हत्या की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग के रास्ते में आना रही है। आरोपियों को जेल भेज दिया है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुमार ने रुद्रपुर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए रिंकू हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि विगत 1 मार्च को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी थी इसी मामले में मृतक की पत्नी ने अपने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
बाईट – दिलीप सिंह कुंवर, एसएसपी-ऊधम सिंह नगर
पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए मृतक की पत्नी निशा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना का अनावरण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने बताया कि मृतक की पत्नी नीशू उर्फ निशा के अवैध संबंध अभिषेक यादव से थे जिसको लेकर निशा ने आकाश यादव उर्फ बांडा आकाश यादव उर्फ इक्का साहिल पुत्र रहमान के साथ मिलकर अपने पति रिंकू की हत्या करा दी। एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि रिंकू यादव की हत्या के लिए निशा और अभिषेक यादव ने ₹20000 रुपये और 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस आकाश यादव को उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने मामले का अनावरण करते अभिषेक व निशा को धारा 302 120 बी आकाश बांडा को धारा 302 व 25 आर्म्स एक्ट व इक्का को 202 साहिल को धारा 212 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम में कोतवाल एनएन पंत, एसआई सतीश चंद्र कापड़ी, पूरन सिंह, अनिल जोशी, मनोज जोशी, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल आसिफ हुसैन, मोहसिन, महेंद्र कुमार, ममता आर्या, चंद्रशेखर टाकुली समेत एसओजी प्रभारी उमेश मलिक, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, कांस्टेबल उमेश राज, ललित, कुलदीप, राजेंद्र कश्यप शामिल थे।