हरिद्वार में सड़क हादसा: रोडवेज बस बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराई।

हरिद्वार। हरिद्वार से लक्सर जाने वाली रोडवेज की बस बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई, जिससे बस में बैठे यात्री घायल हो गए। यह हादसा आज हरिद्वार लक्सर मार्ग पर हुआ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, रोडवेज बस के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से वह अपना संतुलन खो बैठा, जिससे बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसी।ट्रांसफॉर्मर से टकराने के बाद सड़क पर ट्रैफिक बाधित हो गया था, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
