रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने सीएम, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री समेत सभी का जताया आभार।
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने देश के गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरँगे को सम्मान सहित रुद्रपुर के गांधी पार्क में स्थापित कर रुद्रपुर के आकाश की शोभा, गौरव बढ़ा कर देश के सभी शहीदों क्रांतिकारियों को नमन करते हुए सूबे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं जनपद प्रभारी व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत विधायकगणों सहित समस्त क्षेत्र की जनता, सामाजिक – धार्मिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनो, पत्रकार बंधुओं का प्रेस को जारी बयान में आभार व्यक्त किया है।
विधायक ठुकराल ने कहा कि सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं जिन्होंने कार्यक्रम को अनुशासित बनाने में अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान देते हुए मेहनत के बल पर कल का तिरँगा लोकार्पण कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम भव्य रूप से सफल हो हुआ इसके लिये सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री धामी सहित समस्त कैबिनेट ने रुद्रपुर के हजारों परिवारों को नजूल पर मालिकाना हक देने हेतु जो सार्थक कदम उठाया है उसके लिए भी आभार व्यक्त किया। विधायक ठुकराल ने बताया कि रुद्रपुर के सर्वांगीण विकास हेतु मुख्यमंत्री धामी ने कल सार्वजनिक रूप से मेरे द्वारा रखे गए प्रस्तावों एवं अन्य सभी पदाधिकारियों के सुझावों पर जल्द ही धरातल तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में ऊधम सिंह नगर के 9 कमल के फूल उनकी झोली में डालकर 2022 में शत प्रतिशत रिजल्ट देगी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पुनः उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी l