सरिया चोरी प्रकरण :- प्रभारी प्राचार्य ने सिडकुल पुलिस को कार्यवाही के लिए भेजी तहरीर।
कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर करेगी कल प्रेसवार्ता।
रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर मे बन रहे पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज के निर्माणधीन छात्रावास में (सब कांट्रेक्टर) ठेकेदारों द्वारा किए गए सरिया चोरी का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है अब इस मामले मे अब प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेश सिन्हा ने सिडकुल पुलिस चौकी को एफ.आई.आर दर्ज करने को तहरीर भेजी है। उधर इस मामले में विपक्ष भी कूदने को तैयार है तथा कल कांग्रेस भी इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता करेगी।
निर्माणाधीन छात्रावास से सरिया चोरी की जानकारी मिलने के बाद जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता चुफाल और प्रभारी प्राचार्य एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिन्हा ने निर्माणाधीन पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज छात्रावास का निरीक्षण भी किया उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि किस तरह से वहां पर लाखों, करोड़ों रुपए का सरिया चोरी हो गया है। हालांकि के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इन लालची प्रवृत्ति के लोगों ने इस सरकारी भवन उसे कितने का माल चोरी किया है और इस तरह के अलावा भी बताया जा रहा है कि कुछ निर्माणाधीन कीमती सामान भी चोरी किया गया है। इस घटना पर उन्होंने रोष भी जाहिर किया। उधर इस मामले को लेकर विपक्ष भी इस लड़ाई में कूद गया है इस मामले में अब कांग्रेस कल नगर कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर इस मामले को प्रेसवार्ता करेगी।