देखिये वीडियो :- किस तरह गुलदार से काफी जद्दोजहद के बाद गाय ने ज़िंदगी से हारी जंग।
- सोमेश्वर में बसोली के समीप हाईवे किनारे गुलदार ने गाय को उतारा मौत के घाट।
- राहगीर ने इस पूरी घटना का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में हुआ तेजी से वायरल।
अल्मोड़ा/सोमेश्वर। अल्मोड़ा-बागेश्वर हाईवे में बसोली के समीप सड़क किनारे घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने गाय को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। हालाकि गुलदार से गाय काफी छुड़ाने अपने आप छुड़ाने का प्रयास किया मगर वह कामयाब न हो पाई तथा गुलदार घसीटकर गाय को अपने साथ ले गया। इस पूरे हादसे का वीडियो हाईवे से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
वायरल वीडियो 👆
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बाद अल्मोड़ा-बागेश्वर हाईवे में बसोली के समीप चुराड़ी गांव में हाईवे किनारे घात लगा कर बैठे गुलदार ने एक गाय को अपना निवाला बना लिया। सड़क किनारे लगी बैरिकेडिंग के सहारे गुलदार ने गाय का गला घोंटकर उसे मारने के बाद जंगल की ओर खींच ले गया। वायरल वीडियो देखने के बाद सोमवार की सुबह चुराड़ी गांव के ग्रामीणों ने अपने मवेशियों की खोजबीन की। मृत गाय को देखकर ज्ञात हुआ कि उक्त गाय संगीता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह ग्राम चुराड़ी की है। ग्राम प्रधान संगठन ताकुला के अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने वन विभाग से पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। हाईवे में सड़क किनारे दिनदहाड़े गुलदार के इस हमले का वीडियो देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। बताते चलें कि यह क्षेत्र बिनसर अभयारण्य से जुड़ा हुआ है। तथा यहां वन्यजीवों का खतरा बना रहता है।