देखिये वीडियो :- किशोरी के अपहरण करने वाले बाइक सवार युवक को भीड़ ने किस तरह धुना।
तीन युवकों ने किया जबरन अपहरण करने का प्रयास, एक भीड़ ने दबोचकर पुलिस को किया सुपुर्द, दो हुए फरार।
रुड़की। रुड़की में आयोजित कार्यक्रम शामिल होकर वापस लौट रही एक किशोरी को फ़िल्मी स्टाइलिश की तरह जबरन बाइक पर बैठाने से हड़कंप मच गया तथा शोर शराबा की आवाज सुनकर आये लोगो ने एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया और उसका जमकर मारपीट कर दी। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गए एक युवक को हिरासत में ले लिया और पुलिस उसे अपने साथ ले गई, वहीं पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक श्यामनगर कॉलोनी निवासी महिला संतोष शुक्रवार को रात्रि के समय गणेश उत्सव पर आयोजित विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने आई थी, इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी भी थी, विसर्जन के बाद लौटते समय जब वह अनाज मंडी के पास रामदयाल चौक पर पहुंची तो तभी वहां बाइक पर खड़े तीन युवकों में से एक युवक ने उनकी बेटी को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने का प्रयास किया, जिस पर यह देख महिला ने युवकों का विरोध किया और अपनी बेटी को छुड़ाकर उनमें से एक युवक को बाइक से खींच लिया, वहीं शोर शराबे की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर आ गए, वहीं लोगों को अपनी तरफ आता देख बाइक पर सवार दो युवक फरार हो गए, जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया, इस दौरान लोगों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई भी की, बताया गया है कि इस घटना में महिला को चाकू भी लगा है, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पुरानी तहसील चौकी ले आई, इस घटना से आक्रोशित लोग पुरानी तहसील चौकी पर पहुंचे और अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
मामले में रूड़की सीओ विवेक कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, अभी तक जांच में बच्चा चोरी के मामले में अभी कोई शाक्षय नहीं है, अभी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं, उन्होंने जनता से अपील की है कि कानून को अपने हाथ में ना लें, अगर इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें।