देखिये वीडियो :- कहाँ, तकनीकी खराबी के चलते कर बनी द बर्निंग कार।
चालक ने कार से कूदकर बचाई जान, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू।
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी
लालकुआं। जनपद नैनीताल के लालकुआँ मे नेशनल हाइवे पर चलती कार अचानक आग को गोला बन गई। हालांकि द वार्निंग कार में सवार सकुशल बच गए। सूचना पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
आज दोपहर लालकुआं स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। गनीमत रही की कार सवार चालक रामपुर निवासी फारूख अली ने चलती कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण तकनिकी खराबी बतायी जा रही है।
वही उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी फारूख अली ने बताया कि उनका कार्य बहेड़ी मे चल रहा है कुछ दिन से कार मे तकनीक़ी खराबी आ रही थी जिसे दुरुस्त कराने के लिये चालक हल्द्वानी पाल निशान कार सर्विस सेन्टर लेकर जा रहा था। मगर अचानक ही नेशनल हाइवे पर लालकुआँ के निकट पहुँचते ही कार में अचानक ही आग लगने से धू धू कर जलने लगी। कार से चालक ने कूद कर किसी तरह जान बचाई। हालांकि सूचना के मिलने के बाद अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया। फिलहाल कोई भी हताहत नही है वही कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच करते हुए वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है ।