देखिये कहां बजुर्ग से चकरोड के नाम पर पटवारी ने ऐंठे हजारों रुपये!
पीड़ित ने बहुउद्देश्यीय शिविर में सौपा था शिकायती पत्र, मामले को जांच तहसीलदार को सौपी।
किच्छा। किच्छा तहसील अंर्तगत एक बुजुर्ग ने चकरोड (सड़क) नापने के एवज में राजस्व उपनिरीक्षक पर 10 हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया है। फ़िलहाल विभाग ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
देखिये पीड़ित बुजुर्ग की जुबानी 👆
जानकारी के अनुसार किच्छा तहसील अन्तर्गत ग्राम दरऊ निवासी मोहन लाल ने शिकायती के पत्र में कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व हल्का इंचार्ज (पटवारी) राजकुमार ने चकरोड नापने के एवज में 10 हजार रुपये लिये थे। मगर अभी तक वह टालमटोल करता रहा लेकिन अब उक्त पटवारी का एरिया भी बदल गया है। जब उससे उक्त पैसे वापस मांगने पर वह उक्त रकम भी वापस नही कर रहा है तथा शिकायत करने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की आदि धमकी दी जा रही है।
फ़िलहाल पीड़ित बुजुर्ग ने हिम्मत जुटाकर शिकायत की। हल्का राजस्व उपनिरीक्षक पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेकर चकरोड़ खोलने का वादा करने सम्बन्धी आरोप लगाने सम्बन्धी शिकायती पत्र में मुख्य विकास अधिकारी के तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए मोहन लाल को तहसील में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया।
तहसील पहुंचे मोहन लाल ने राजस्व उपनिरीक्षक पर आरोप लगाते हुए जबरिया रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में बुजुर्ग का न्याय मिलेगा या नही यह तो आने वाला वक्त बताएगा। उधर इस मामले में सम्बंधित पटवारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर सम्पर्क नही हो पाया।
वही इस मामले में दूरभाष पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच उनके पास है और इस मामले में वह जांच कर रहे हैं एक पक्ष को सुना है दूसरे पक्ष को सोमवार का समय दिया है फिलहाल मामले में जांच चल रही है।