विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 17 महिलाओं को स्व. सुषमा स्वराज सम्मान से किया सम्मानित।
रुद्रपुर। भारतीय जनता महिला मोर्चा ने उधम सिंह नगर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 17 महिलाओं को स्वर्गीय सुषमा स्वराज सम्मान से सम्मानित किया । महिला जागरूकता व बाल कल्याण के क्षेत्र में श्रीमति चंद्रकला राय,सुश्री रजनीश बत्रा तथा गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा देने के लिए गायत्री पांडे को सम्मानित किया गया।मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित स्वर्गीय सुषमा स्वराज कार्यक्रम में 17 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी भावना मेहरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा महिलाओ के हित मे अनेको योजनाएं चलायी जा रही है। जिनका विशेष लक्ष्य महिलाओ को आत्मनिर्भर स्वालंबी व सशक्त बनाना है । प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी ने कहा कि भाजपा ही महिलाओ का सम्मान करने वाली पार्टी है, जबकि प्रदेश संयोजक रुचि भट्ट ने स्व० सुषमा स्वराज का भावपूर्ण स्मरण कर उनके जीवन को प्रेरणास्त्रोत बताया। इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विमला मुंडेला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन स्वाति शर्मा ने किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, उपाध्यक्ष मोहिनी पोखरिया ने भी संबोधित किया ।इस दौराम नेहा शर्मा, शालिनी बोरा,भाजपा महामंत्री अमित नारंग, अंजू देवी, रजनी रावत, लता सिंह, अनिता जैड़ा प्रेमा महर, माही सकलानी, गुरविंदर कौर, दीपा राय, स्वाति शर्मा, दया डसीला आरती दुबे, जास्मिरी देवी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये महिलाएं हुई सम्मानित:- श्रीमती चंद्र कला राय,गायत्री पांडेय, डॉ रजनीश बत्रा, शालिनी रावत, पूजा डे, गीता धामी, जानकी तिवारी ,नीतू गंगवार, उषा नरेंद्र जैन अंजलि शर्मा, नीलम कांडपाल ,आशा कुलदीप कौर ,बबिता भट्ट, उमा शर्मा, जानकी गोस्वामी, प्रेमा महर अनिता ज्याला।