वरिष्ठ भाजपा नेता शर्मा ने दिल्ली में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से करी मुलाकात।
भाजपा नेता शर्मा ने राज्यपाल श्री कोश्यारी से रुद्रपुर आने का किया अनुरोध।
दिल्ली/रुद्रपुर। पूर्वोत्तर रेलवे सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। साथ ही शर्मा ने उन्हें सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र भेंट कर उनसे रूद्रपुर आने का अनुरोध किया।
बताते चले कि उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली पहुंचे हैं जहाँ उनकी पीएम, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री आदि से मुलाकात करेंगे। उनके साथ उनके करीबी भाजपा नेता विकास शर्मा भी दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान विकास शर्मा ने भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। भगत सिंह कोश्यारी को श्री शर्मा ने रूद्रपुर आने का न्यौता दिया।
इस दौरान श्री कोश्यारी के साथ उन्होंने राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखण्ड को पुष्कर सिंह धामी के रूप में युवा सीएम मिला है यह खासकर युवाओं के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि पुष्कर धामी को प्रशासनिक कार्यों की अच्छी समझ हैं। निश्चित ही वह उत्तराखण्ड में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। धामी के सीएम बनने का लाभ न सिर्फ युवाओं बेरोजगारों को मिलेगाा बल्कि हर वर्ग के विकास के नए द्वार खुलेंगे। श्री कोश्यारी ने उत्तराखण्ड के युवाओं से उत्तराखण्ड और देश की उन्नति के लिए काम करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश की ताकत है। युवा अगर सही दिशा में काम करेंगे तोे निश्चित ही देश उन्नति के शिखर पर होगा।