रुड़की-हरिद्वार रोड पर मोंटफोर्ट स्कूल के पास सनसनीखेज हमला, वीडियो हुआ वायरल।


रुड़की /हरिद्वार। रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित मोंटफोर्ट स्कूल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से योगेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।अचानक हुए इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर रूप से घायल योगेश को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी। हमलावरों की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें कुछ लोग योगेश के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है।फिलहाल घायल को हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


