शर्मशार किया खाकी को : नशे के कारोबार में मित्र पुलिस के दो जवान शामिल?
किच्छा पुलिस ने दो कांस्टेबलों सहित चार लोगो को लिया हिरासत में, कई राज खोले ओर भी पुलिसकर्मी जांच के घेरे में, मामले का एसएसपी ने किया खुलासा।
रुद्रपुर/किच्छा। जनपद ऊधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के सख्त निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। आज इसी क्रम नशे के कारोबार में लिप्त उत्तराखंड के मित्र पुलिस के दो जवानों सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर की किच्छा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर पर 8.08 किलोग्राम अवैध चरस के साथ पिथौरागढ़ पुलिस मे तैनात का0 दीपक पांडे व का0 प्रभात सिंह बिष्ट के साथ साथ खटीमा निवासी विपुल शैला व पीयूष खड़ायत को गाडी संख्या यूके 05 टी ए 2091 एवं यूके 04 सी 2114 के साथ गिरफ्तार किया गया।वही चरस के साथ पकडें गए आरोपी विपुल शैला के माता पिता दोनो ही नैनीताल पुलिस मे तैनात है।
बताया जाता है कि उक्त आरोपी चंपावत से चरस की खेप लेकर रुद्रपुर पहुंचे थे। वही इस मामले में चंपावत जिले मे तैनात एक पुलिसकर्मी का नाम भी तस्करी में सामने आ रहा है। पूरे मामले का खुलासा करने वाली किच्छा कोतवाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
उक्त प्रकरण का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा किया गया।