शर्मनाक : गौतम अस्पताल ने दिखाया अमानवीय चेहरा, महज 36 हजार के बकाया के चक्कर मे शव देने से किया इनकार, हंगामा!
कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने पढ़ाया मानवता का पाठ, पहले भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ भी जता चुके है नाराज़गी
ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर के बगबाड़ा स्थित गौतम हॉस्पिटल द्वारा मानवता तार तार करने के आये दिन मामले सामने आए रहते है मगर शासन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। बताया जाता है कि इस अस्पताल में मरीजों के परिजनों के साथ मानवता बिल्कुल भी नहीं बरती जा रही है। आज फिर ऐसा ही एक ओर मामला प्रकाश में आया है। यह दूसरा मामला है जहां कोरोना का इलाज कराने वाले मरीज की मौत हो गई।
मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जब उसका शव मांगा तो उसस पर बिल बकाया होने की दुहाई देते हुए अमानवीय रूप दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों में मायूसी सी छा गई। इसकी भनक लगते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश पनेरू मोके पर पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मानवता का पाठ पढ़ाया। कहा कि अभी मानवता मरी नही है।
साथ ही डॉक्टरों को चेताया कि अगर दोबारा इस तरह का कृत्य नहीं होना चाहिए। नही तो इसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी। बताते चले कि अभी कुछ दिन पूर्व भी इस अस्पताल द्वारा यही हरकत की गई थी। जिसको लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने सोशल मीडिया पर गौतम अस्पताल प्रबंधन के रवैए को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। बताया जाता है दिन रात मजदूरी करने वाले मरीज के इलाज का 5 दिन में करीब 200000 रुपये परिजनों ने जैसे-तैसे कर अस्पताल प्रबंधन को दिया था। मगर उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत होने के बाद जब परिजनों ने शव की माग की तो अस्पताल प्रबंधन ने मरीज ₹36000 का बकाया निकालते हुए डॉक्टरों ने उनके परिजनों को शव देने से मना कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता हरीश पनेरु को मामले की जानकारी लगी तथा गौतम हॉस्पिटल आ गए। जहां उन्होंने डॉक्टरों को मानवता का पाठ पढ़ाया और डॉक्टरों को चेताया कि दोबारा इस तरह का कृत्य दोबारा नहीं होना चाहिए। जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी।