एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा एक्शन मोड में।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के नये कप्तान मणिकांत मिश्रा ने आते ही जनपद पुलिस को एक्टिव किया है और काम में लापरवाही करने पर कार्यवाही की बात भी कही है। एसएसपी ने जिला मुख्यालय की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। एसएसपी ने आज पुलिस अधिकारियो के साथ शहर का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
उन्होंने गाबा चौक से लेकर इंदिरा चौक, मुख्य बाजार मोड़, डीडी चौक, काशीपुर बाई पास रोड की यातायात व्यवस्था देखी और यहां लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। यातायात में बाधित बनने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें, किसी भी सूरत में सड़कों पर जाम नहीं लगना चाहिए। उन्होंने यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके साथ ही एसएसपी के निर्देशों पर जनपद पुलिस के द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जिसमें 4000 से अधिक किराएदारों के सत्यापन किए गए वहीं पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जिसमें 32 वाहन को सीज किया है और जनपद पुलिस ने 20 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया।