अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख — नाबालिग अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो में वांछित इनामी अपराधी विवेकदास गिरफ्तार।


➡️ *कोतवाली गदरपुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म (पोक्सो) के गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे ₹10,000/- के इनामी अभियुक्त विवेक दास को किया गिरफ्तार ।*➡️ *पुलिस टीम द्वारा 2000 किलोमीटर तक लगातार पीछा कर कई राज्यों में दबिश देकर, मोबाइल सर्विलांस व तकनीकी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस कर अयोध्या (उ0प्र0) से पश्चिम बंगाल तक पीछा किया गया, अंततः रामपुर हेलवारा पोस्ट-सरारासी, निर्माणाधीन एनएच, अयोध्या के पास से दबोचा गया।*➡️ *एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के अनुपालन में पीड़िता की पूर्व में सकुशल बरामदगी के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर कड़ी कार्रवाई, फरार अपराधी को कानून के शिकंजे में लिया गया।

* दिनांक 19/05/2025 को वादी की तहरीर के आधार पर नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में मु0 FIR संख्या 132/2025, धारा 137(2) BNS अंतर्गत अभियुक्त विवेक दास पुत्र सुधान्शु दास, निवासी ग्राम पिपलिया नम्बर-01, थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल पीड़िता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के सख़्त निर्देश दिए गए थे। वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अभियुक्त पर ₹10,000/- का इनाम घोषित किया गया। कोतवाली गदरपुर पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस की। अयोध्या से फरार होकर पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश बॉर्डर क्षेत्र में छिपने के प्रयास के बावजूद पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर अभियुक्त को 27/12/2025 को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में माननीय न्यायालय से NBW व कुर्की वारंट भी जारी हो चुके थे। गिरफ्तारी पर पीड़ित परिवार, स्थानीय जनता एवं उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है।👉 *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*➡️ विवेक दास पुत्र सुधान्शु दासनिवासी — ग्राम पिपलिया नम्बर-01, कोतवाली गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगरहाल पता — रामपुर हेलवारा पोस्ट-सरारासी, निर्माणाधीन एनएच, अयोध्या (उ0प्र0)👉 *गिरफ्तारी टीम का विवरण*1. संजय पाठक — प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली गदरपुर2. उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा — चौकी प्रभारी महतोष3. उप निरीक्षक पूनम रावत — विवेचक4. अपर उप निरीक्षक जितेन्द्र मेहरा5. का0 615 रघुवर सिंह6. का0 969 भूपेन्द्र आर्या — SOG रुद्रपुरमुमत्याज अहमद मो – 9690611333रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड


