किच्छा के सेंट पीटर के विद्यार्थियों ने किया सेंट्रल जेल सितारगंज का भ्रमण।


किच्छा। सेंट पीटर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो के दिशा निर्देशन तथा क्रिसमस के उपलक्ष्य में 11वीं कक्षा के विद्यार्थी सितारगंज सेंट्रल जेल में कैदियों के साथ भेंट करने के लिए गए ताकि वह उन कैदियों की दिनचर्या को जान सके तथा उनके जीवन से यह सीख ले सकें कि हमें कौन से कार्य समाज में नहीं करने चाहिए । विद्यार्थियों ने उनके लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा एक सुंदर शिक्षाप्रद नाटिका प्रस्तुत की । जिसका उद्देश्य था प्रेम, करुणा और मानवता । ताकि उनके जीवन में इन मूल्यों को अपना कर एक नवीन परिवर्तन आ सके। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा उन्हें सुंदर उपहार भेंट स्वरूप दिए गए। अपने प्रति इतना प्रेम और सम्मान देखकर वह गदगद हो उठे। अंत में विद्यार्थियों ने उनके सुंदर जीवन व अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की तथा आने वाले नए साल की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राज अरोरा , शारीरिक शिक्षक प्रर्मिला पवार तथा विद्यार्थी मौजूद रहे ।


