तराई को जोड़ा जायेगा मैट्रो कनेक्टिविटी से – अजय भट्ट
रुद्रपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में आज सांसद बनने के बाद पहली बार रुद्रपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे।
जहाँ उन्होंने विचार गोष्ठी पर विचार रखे तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गए थे उनको पूरा किया जाएगा। जनता द्वारा जो प्रोजेक्ट्स उनके सम्मुख आएगा उसको पूरा किया जायेगा। उनके कार्यकाल में संजय वन के कायाकल्प का बीड़ा उठाया गया उसको जल्द से जल्द पूरा होगा तथा रुद्रपुर को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये भी प्रोजेक्ट तैयार है ताकि पिछ्ली बार की तरह कोई घटना न घट सके। उनके सम्मुख केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी है उसको शीघ्र अमली जामा पहनाया जाएगा। इसके साथ शहरों को मैट्रो से कनेक्ट करने का भी प्रोजेक्ट्स है जिसमे जसपुर, बाजपुर, काशीपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा से होते हुए चम्पावत तक का प्रस्ताव बनाया गया था। जल्द ही इस पर केंद्रीय मंत्री से मिलकर कार्य को पूर्ण करवाया जाएगा। उनका उद्देश्य विकास कार्य करवाना है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है।