पुलिसकर्मियों को चकमा देकर चोरी का आरोपी फरार, जिले भर में शुरू हुई तलाश।
- 4 साल बाद चोरी के मामले में पकड़ा गया था आरोपी, पुलिस की आंखों में धूल झोंककर हुआ फरार।
- आरोपी की तलाश में पुलिस खेते में खोजबीन को ले रही है ड्रोन कैमरे का सहारा।
रुड़की। चोरी के मामले में 4 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। चोर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा था। रास्ते में बारिश आने पर पुलिसकर्मी उसे लेकर अंडरपास के नीचे रुक गए। उसी दौरान आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गयाम अब जिले भर में उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही जगह जगह ड्रोन कैमरे से भी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर निवासी आरोपी सिकंदर से करीब चार वर्ष पहले चोरी का सामान पुलिस ने बरामद किया था, जिसके बाद कोर्ट द्वारा उसके वारंट जारी हुए थे।
जिसकी तलाश लक्सर पुलिस कर रही थी, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और लक्सर कोर्ट में उसे पेश कर दिया, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए तो लक्सर पुलिस आरोपी को लेकर रुड़की उप कारागार की ओर रवाना हो गई, जैसे ही पुलिस लंढौरा के समीप पहुंची तो तेज बारिश शुरु हो गई, बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए पुलिस ने नगला इमरती स्थित अंडर पास का सहारा लिया, इस दौरान मौका देखतें ही सिकंदर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने उसका पीछा किया।
लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं लग सका, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बल ने आसपास के खेतों में कांबिंग शुरू की लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस फरार आरोपी को तलाश नहीं कर पाई।