बसन्त गार्डन पर प्राधिकरण ने की कार्यवाही, राइस मिलर्स के मकान भी सीज।
प्राधिकरण की कार्यवाही पर उठे सवाल, सीज कोठी पर तुरन्त ही जोरशोर से चलने लगा पेंट का कार्य।
राइस मिलर्स, उधोगपति का है इस कालोनी में है भारी इन्वेस्टमेंट।
किच्छा। उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा विधानसभा स्थित नेशनल हाइवे -74 से लगी बसन्त कालोनी पर आज विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन मकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया तथा प्राधिकरण द्वारा मकानों को सीज किया जा रहा है। वही दूसरी ओर सीज हुए मकानों पर धड़ल्ले से रंग रोगन का काम भी तेजी से चल रहा है। इतना ही नही वही मौके प्राधिकरण की टीम होने के बाद भी एक राइस मिलर्स स्वामी के मकान में तेजी से काम चल रहा है।
आप को बताते चले कि नेशनल हाइवे -74 से सटी हुई बसन्त कालोनी है। इस कालोनी में 22 अगस्त को उपजिलाधिकारी किच्छा, तहसीलदार किच्छा, विकास प्राधिकरण की टीम ने सँयुक्त रूप से मौके पर पहुंच नपाई आदि की थी। इस कॉलोनी में सरकारी भूमि, सरकारी चकरोड, नाले आदि पर कब्जा जमाया हुआ है। इतना ही नही इस कालोनी का प्राधिकरण से कोई नक्शा भी स्वीकृत नही है तथा सूत्रों की माने तो पूरी तरह से अवैध कालोनी घोषित हो चुकी है। उसके बावजूद भी नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले निर्माण किया जा रहा है।
नए जिलाधिकारी उदय राज ने चार्ज लेने के कुछ ही समय में सरकारी भूमि आदि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व कब्जा मुक्त कराने के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब सम्बंधित विभाग कुछ हरकत में आता हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो इस कालोनी में कुछ ऊंची रसूख रखने वाले राइस मिलर्स का भी भारी इन्वेस्टमेंट है। वही अगर बात की जाए तो इस कालोनी में किच्छा के एक नामचीन राइस मिलर्स की भी कोठी बन रही है जिसको प्राधिकरण की टीम ने सीज तो कर दिया मगर दूसरी ओर इसी कोठी में बिना किसी डर भय व ख़ौफ़ के धड़ल्ले से रंग रोगन का कार्य किया जा रहा था जबकि प्राधिकरण की टीम कुछ ही दूरी पर मकान सीज करने में लगी हुई थी। जो अपने आप मे चर्चा का विषय बना हुआ है। Continue…….!!