भालू ने स्कूल में घुसकर बच्चे को उठाकर ले गया झाड़ी में, किया घायल।


पोखरी ( चमोली)। खबर चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के हरिशंकर से आ रहीl है जहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिशंकर में भालू ने बच्चों को विद्यालय प्रांगण से उठाकर दूर झाड़ी में ले गया और बच्चे पर नाखून मारे हैं और कपड़े फाड़े हैं जिसको बचाने के लिए एक छात्रा और शिक्षक भागे और छात्र को झाड़ी से निकाला गया।

इन दिनों के भालू के लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं। अब भालू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दिन में आने लगे हैं जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे जानकारी देते हुए बताया की पिछले दिनों हरिशंकर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयमें भालू का हमला हुआ था जिसको देखते हुए उसके लिए बच्चों को वन विभाग के द्वारा स्कॉट किया जा रहा था। स्कूल परिसर में भालू के द्वारा हमला किया गया जो चिंतनीय विषय है। भालू को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन मुख्यालय से मांगी गई है।परमिशन मिलने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है।बाइट __ सर्वेश कुमार दुबे, डीएफओ केदारनाथ वन प्रभाग


