बड़ी खबर – रुद्रपुर में व्यापारियों के कार्यालय व घरों पर इनकम टैक्स की रेड।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर मुख़्यालय स्थित व्यापारियों के यहां आयकर विभाग की रेड,,,
विनायक प्लाईवुड के पार्टनरों के कार्यालय और घरों पर चल रही इनकम टैक्स की कार्यवाही,,,
फर्नीचर और प्लाईवुड कारोबारी गुलशन नारंग के प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स ने मारा छापा,,,
इसके साथ साथ रुद्रपुर की माडल कालोनी, एलायंस कालोनी और गल्ला मंडी में अलग अलग जगहों पर टीमों ने मारे छापे।
लगभग एक दर्जन गाड़ियों से आई है टीम कर रही है अलग अलग जगहों पर कार्यवाही,,
इनकम टैक्स की रेड मचा हड़कंप, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी है तैनात।