आशीर्वाद ग्रीन कालोनी के ध्वस्तीकरण का आदेश होने के बाद कार्य जारी, अधिकारी मौन।
- डीडीए के उपाध्यक्ष ने जारी किया आदेश, मगर कॉलोनी पर है अधिकारी मेहरबान,
- रुद्रपुर मेडिकल कालेज में तैनात कर्मचारी का बड़ा इन्वेस्टमेंट, सत्ता से जुड़े लोग भी शामिल।
रुद्रपुर। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का आदेश लहोने के बाद भी अवैध कालोनीनाइजारो पर प्राधिकरण का कोई ख़ौफ़ नही है, बावजूद आदेश होने के बाद भी धड़ल्ले से मिट्टी डालने का काम व कालोनी विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। हम बात कर रहे है किच्छा विधानसभा अंतर्गत अवैध रूप से काटी गई कालोनियो की। आप को बताते चले कि किच्छा विधानसभा अंतर्गत कई कालोनियो पर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के आदेश जारी कर दिया है। जिसमे कुछ पर ध्वस्तीकरण की भी कार्यवाही हुई है। बावजूद इसके अवैध कालोनी काटने का लगातार सिलसिला जारी है।
आप को बताते चले कि जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर द्वारा वाद संख्या 238/2023/ जि०वि० प्रा०/ 2023-24 का निस्तारण करते हुए प्रेमलता कनोडिया / हितबद्ध व्यक्ति आशीर्वाद ग्रीन कॉलोनी, सिरौली कला रोड किच्छा उधम सिंह नगर के खसरा नंबर 724 में लगभग 02 एकड़ के क्षेत्रफल में नवीन कॉलोनी के विकास एवं निर्माण कार्य को ध्वस्तीकरण किए जाने के आदेश पारित किए गए है।
मिट्टी डालकर पाटी गई सरकारी खंती की फोटो 👆👆
जिसमें विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त निर्माण कार्य स्वयं हटाने/ध्वस्त करने की मोहलत दी गई है। यह आदेश 14 दिसंबर 2023 को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल ने दिया था मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लगभग एक माह के करीब का समय बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है।
सूत्रों की माने तो इस कॉलोनी में मेडिकल कॉलेज में तैनात एक कर्मचारी का भी बड़ा इन्वेस्टमेंट है तथा आये दिन यह महोदय उस कालोनी पर देखे जा सकते है। वही बताया जाता है कि इस कालोनी में सरकारी खंती/जमीन भी इन महोदय द्वारा मिट्टी डालकर समतलीकरण किया जा चुका है। अब देखना यह होगा कि विभाग इस कालोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कब करेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।