ब्लॉक प्रमुख एवं सांसद प्रतिनिधि जल्होत्रा ने किया विकासकार्यो का लोकार्पण।
साथ ही जल्होत्रा ने पीएम मोदी की रैली में भारी संख्या में पहुंचने की करी अपील।
रुद्रपुर/किच्छा। रुद्रपुर ब्लाॅक प्रमुख ममता जल्होत्रा एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में आज विभिन्न विकासकारी योजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विपिन व ममता का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत कर आभार प्रकट किया। विपिन ने कहा कि प्रदेश की युवा सरकार के नेतृत्व में ब्लाॅक स्तर पर तमाम विकासकारी योजनाओं को धरातल पर उतार जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
विकास कार्यों से प्रभावित होकर क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ डटकर खड़ी हो रही है। किच्छा विधानसभा क्षेत्र की जनता युवा प्रतिनिधि की मांग कर रही है, उनकी भावना के अनुरुप उन्होंने भाजपा से विधानसभा टिकट की दावेदारी ठोंक दी है। कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि संगठन और जनता के सहयोग से प्रदेश में एकबार पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। विपिन ने ग्रामीणों से 30 दिसम्बर को हल्द्वानी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में पहुंचने की अपील की है। वहीं, ब्लाॅक प्रमुख ममता जल्होत्रा ने बताया कि ब्लाॅक के द्वारा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया जा रहा है, जिस कड़ी में ग्राम कनकपुर में गौशाला प्रांगण व गुरुद्वारा गली में सीसी सड़क का निर्माण समेत ओपन जिम का निर्माण ब्लाॅक द्वारा कराया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी को नहीं आने दिया जाएगा, जनता की मांग पर विकास की गति को और तेज किया जाएगा। वहां पर ग्राम प्रधान पूजा वर्मा, बीडीसी रेखा जोशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, पूर्व अध्यक्ष लवी सहगल, भाजयुमो अध्यक्ष शोभित शर्मा, किशन ठुकराल, अमित मदान, प्रवीण छाबड़ा, हर्ष गंगवार, बलजीत गाबा, विपिन शर्मा, विकास गंगवार आदि उपस्थित थे।