बिल्डर सुधीर चावला का विवादों से पुराना नाता, धमकी व रंगदारी मांगने पर रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।
पूर्व बिजनेस पार्टनर प्रिया शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हरकत।
रुद्रपुर। एन एच 74 घोटाला हो या फिर कोई अन्य विवाद, हमेशा ही विवादों से नाता रखने वाले कॉलोनाइजर सुधीर चावला के खिलाफ उनकी बिजनेस में रही पूर्व पार्टनर प्रिया शर्मा ने उनके ऑफिस में शराब पीकर अभद्रता, जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही को रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुधीर के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। वही इस मामले में बिल्डर प्रिया शर्मा ने एक सीसीटीवी फ़ुटेज जारी की है।
सीसीटीवी फुटेज
आपको बताते चले कि एलाइड इंफ्रा की एमडी व बिल्डर प्रिया शर्मा रोजाना की तरह अपने ऑफ़िस में बैठकर कार्यों को निपटा रही थी तभी इसी बीच उनके बिज़नेस में रहे पूर्व पार्टनर कॉलोनाइजर सुधीर चावला पुत्र सुरेंद्र चावला निवासी पंचवटी विलाज कीरतपुर उनके कंपनी के दफ्तर एलाइट प्लस इंफ्रा काशीपुर बाईपास रोड गाबा चौक पर अपने वाहन में सवार होकर तेजी से उनके ऑफिस में घुसकर सीधा अपनी जेब में रखें किसी घातक हथियार नुमा वस्तु पर हाथ रखकर प्रिया शर्मा के साथ गाली गलौज कर अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगा। जिस पर प्रिया शर्मा ने विरोध किया और उठकर बाहर जाने का प्रयास किया तो सुधीर चावला ने प्रिया शर्मा को धक्का देकर सोफे पर गिरा दिया और कहने लगा कि उसके संबंध क्षेत्र के टॉप लेवल के कई बदमाशों से हैं।
वही बिल्डर प्रिया शर्मा के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में यह भी कहा गया है कि सुधीर चावला द्वारा यह मांग की गई कि अगर यहां ऑफिस चलाना है तो उसे प्रतिमाह 1 लाख रुपये की रंगदारी देनी होगी। जिसके बाद प्रिया शर्मा के चेंबर में बैठे वीके सिंह तथा ऑफिस में मौजूद उनके सहयोगी विनोद धामा, शुभम धामा एवं ऑफिस कर्मचारी प्रदीप कुमार, तरुण व युवराज द्वारा बीच-बचाव कर सुधीर चावला को पकड़कर ऑफिस से बाहर किया गया जाते-जाते सुधीर चावला ने प्रिया शर्मा को भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। सुधीर चावला के ऑफिस में घुसने तथा निकलने की वीडियो ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो बिल्डर प्रिया शर्मा ने जारी किया है।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बिल्डर प्रिया शर्मा के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वही आप को बताते चले कि इस कॉलोनाइजर सुधीर चावला के साथ पूर्व में रुद्रपुर के अधिवक्ता कुलबीर सिंह ढिल्लों के द्वारा भी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो या फिर रुद्रपुर के व्यापारी रजनीश राय के साथ भी कॉलोनाइजर सुधीर चावला के द्वारा धोखाधड़ी की गई जिसमें 21 लाख रुपए लेने के बाद भी रजनीश राय के साथ विला के नाम पर धोखाधड़ी। ऐसे अन्य मामले ओर भी है। फिलहाल विवादों से सुधीर चावला का पुराना नाता रहा है।